कर्फ्यू के दौरान शहर में शराब का अवैध कारोबार संचालित कर रहे 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 336 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है जिसकी कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है।
एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार अवैध शराब की सूचना पर पुलिस ने 4 टीम बनाकर शुक्रवार सुबह क्लर्क कॉलोनी स्थित एक स्थान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मौके से 6 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 226 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।
वहीं, एरोड्रम थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 51 स्थित मैदान से भी 110 पेटी अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार कर्फ्यू के दौरान शराब बेच रहे अपराधियों को योजना बनाकर पकड़ा गया। पुलिस ने ग्राहक बन आरोपियों से संपर्क किया और शराब का सौदा किया। गुरुवार देर रात स्कीम नंबर 51 के मैदान में 5 आरोपी 110 पेटी शराब की डिलेवरी देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों के पास से 90 पेटी देशी और 20 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इसके अलावा बेटमा पुलिस ने भी गुरुवार रात 10 पेटी अवैध शराब जब्त की है। दो आरोपियों द्वारा एक जीप में इस अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था।